jac class 10 exam date 2022 | jac class 12 exam date 2022 | jharkhand board exam date 2022
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ( जैक ) ने मैट्रिक और इंटर परीक्षा का शिड्यूल बुधवार को जारी कर दिया । परीक्षा 24 मार्च से 25 अप्रैल तक होगी । पहले दिन मैट्रिक और इंटर में वोकेशनल पेपर की परीक्षा होगी । सीबीएससी की तर्ज पर दोनों परीक्षाएं दो टर्म में ली जाएगी । फर्स्ट टर्म की परीक्षा ओएमआर शीट और सेकंड टर्म की लिखित ली जाएगी । दोनों टर्म की परीक्षाएं एक साथ चलेगी | मैट्रिक में फर्स्ट टर्म की परीक्षा सुबह 9.45 से 11.20 बजे और सेकंड टर्म की परीक्षा दिन के 11.25 से 1.05 बजे तक होगी । वहीं , इंटर फर्स्ट टर्म की परीक्षा दिन के 2 बजे से 3.35 बजे तक और सेकंड टर्म की दिन के 3.40 से 5.20 बजे तक चलेगी । मैट्रिक की परीक्षा 24 मार्च से 20 अप्रैल व इंटर की परीक्षा 24 मार्च से 25 अप्रैल तक होगी । मैट्रिक का एक मार्च से एडमिट कार्ड डाउनलोड :- होगा जैक सचिव महीप कुमार सिंह ने बताया कि मैट्रिक का एक मार्च से एडमिट कार्ड डाउनलोड होगा । जबकि इंटर का 28 फरवरी से एडमिट कार्ड डाउनलोड होगा । संबंधित स्कूल द्वारा एडमिट कार्ड डाउनलोड कर वितरण किया जाएगा । वहीं मैट्रिक की प्रैक्टिकल परीक्षा 24 अप्रैल से...